प्रयागराज, फरवरी 24 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। सीएमपी डिग्री कॉलेज के हीरक जयंती समारोह के अंतर्गत सोमवार को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन और मुशायरा का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि कायस्थ पाठशाला के अध्यक्ष डॉ. सुशील कुमार सिन्हा रहे। प्राचार्य प्रो. अजय प्रकाश खरे ने अतिथियों और कवियों स्वागत किया। कवि सम्मेलन और मुशायरे में प्रो. राजेंद्र त्रिपाठी रसराज, फारूख आदिल, मुंतज़िर, श्लेष गौतम, वंदना शुक्ला, असलम इलाहाबादी, अख्तर अजीज, शैलेन्द्र मधुर, विवेक सत्यांशु, जफर उल्ला जफर , लक्ष्मण गुप्ता आदि ने अपनी कविताओं का पाठ किया और शायरी प्रस्तुत की। वंदना शुक्ला ने कैसे लगेगी संगम में डुबकी चहुंओर जाम है, प्यार वाले लफड़े के अब अंत हो रहे है, रील देख देख के सब धीरेन्द्र शास्त्री की लड़के हमारे अब सब संत हो रहे हैं जैसे पंक्तियों से दर्शकों ने जोर...