नई दिल्ली, जनवरी 31 -- अंडर-19 वर्ल्ड कप का रोमांच अपने चरम पर है। सेमीफाइनल के लिए अभी तक ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और इंग्लैंड की टीमों ने क्वालीफाई कर लिया है। वहीं बचे एक पायदान के लिए दो टीमों के बीच रेस जारी है। यह रेस और किसी के बीच नहीं बल्कि भारत और पाकिस्तान के बीच है। जी हां, अंडर-19 वर्ल्ड कप में इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच रविवार, 1 फरवरी को खेला जाना है। सेमीफाइनल से पहले भारत बनाम पाकिस्तान का यह मैच रोमांच की हदें पार करेगा। भारत सेमीफाइनल में पहुंचने का प्रबल दावेदार है क्योंकि उनके खाते में 6 अंक है, वहीं अगर पाकिस्तान को नॉकआउट में जगह बनानी है तो उन्हें चमत्कार करना होगा। यह भी पढ़ें- IND-PAK के बीच U19 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल की आखिरी रेस, 3 टीमों ने किया क्वालीफाईभारत का अंडर-19 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल समीकरण टीम इंडिया का अं...