गंगापार, अप्रैल 23 -- क्षेत्र के भेस्की, गुलचपा, हैबतपुर गोशालाएं हैं। गोशालाओं की छप्पर एलिवेस्टर को है। पड़ रही भीषण गर्मी में एलिवेस्टर के छप्पर धधक रहे है। पशुओं को गर्मी से बचाने में लिए किसी तरह के अतिरिक्त इंतजाम नहीं किए गए है। भेस्की गांव स्थित गोशाला में 82 गोवंश हैं। गोवंशों के लिए पानी के पर्याप्त इंतजाम है। पंप को सहायता से पानी की सप्लाई गोशाला में की जाती है। गुलचपा व हैबतपुर गोशाला में भी गौवंश को बचाने के लिए कोई अतिरिक्त इंतजाम नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...