उरई, दिसम्बर 30 -- उरई। उरई की राठ रोड रेलवे क्रॉसिंग स्थित मजदूर अड्डे पर काम मिलने के इंतजार बैठी महिला आशा ने बताया कि पिछले कई दिनों से मजदूरी नहीं मिल रही है। पूरा-पूरा दिन यहीं बैठकर बीत रहा है। ऐसे में घर का गुजारा कैसे होगा और बच्चों की दवाई कैसी आएगी। यह सोचकर दिल बेचैन है जबकि सितु ने कहा कि उसके पति की तबीयत खराब चल रही है जो काम करने की स्थिति में नहीं है। ऐसे में पति की दवाओं का खर्चा और परिवार को चलाने की जिम्मेदारी भी उर पर है पर 5-6 दिनों से उसे मजदूरी ही नहीं मिली है ऐसे में वह पति की दवा कैसे लेगी और परिवार कैसे चलाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...