अमरोहा, अगस्त 3 -- हाईप्रोफाइल रंगदारी के दो करोड़ रुपये पहुंचाने का ठिकाना और तरीका बताने के लिए शनिवार दोपहर में दो बजे फिर से आरोपी की कॉल आनी थी लेकिन काफी इंतजार के बाद भी कॉल नहीं आई। वहीं, हाशमी परिवार ने मामले में अब तक जारी पुलिस की जांच पर पूरा भरोसा जताया है। परिवार के सदस्यों के बेवजह घर से बाहर निकलने पर भी फिलहाल रोक लगा दी गई है। घर व कॉलेज के आसपास निजी तौर पर भी सुरक्षा घेरे को मजबूत किया गया है। गौरतलब है कि हाशमी दवाखाना के संचालक डा.सिराजुद्दीन हाशमी के बेटे बुरहान हाशमी से की गई फिरौती की मांग से जुडी एक ऑडियो क्लिप शुक्रवार शाम को सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। करीब आठ मिनट की इस क्लिप में आरोपी ने हर हाल में फिरौती के दो करोड़ रुपये वसूलने को लेकर धमकाया था। सेटलमेंट नहीं करने पर बिना बताए जान से मारने की धमकी भी दी थ...