हापुड़, नवम्बर 12 -- शहर की यातायात व्यवस्था बुधवार को धड़ाम हो गई। जाम के झाम में फंसकर हजारों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जाम में फंसे लोगों का बुरा हाल हो गया था। हर कोई इसी प्रयास में था कि किसी तरह से जाम से निकल कर अपने गंतव्य पर पहुंच सकें। जाम के कारण स्कूली बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बुधवार सुबह को तहसील चौपला से जाम लगना शुरू हुआ। कुछ ही देर में वाहनों की लंबी लंबी कतार लग गई। गढ़ रोड, मेरठ रोड, बुलंदशहर रोड, दिल्ली रोड पर भीषण जाम लग गया। जाम में फंसे लोग इसी प्रयास में थे किसी तरह जाम खुले और वह जल्द अपने गंतव्य पर पहुंच सके। आलम यह था कि शहर के जिन मुख्य मार्गों पर पर लोग निकल रहे थे, वहीं जाम लग रहा है। जाम में फंसे लोगों का बुरा हाल हो रहा था। तहसील चौपला पर आलम यह था कि लोगों का पैदल चलना मुश्किल ...