कौशाम्बी, जून 18 -- बाइक सवार युवक व उसकी भतीजी को कैश वैन ने मंगलवार को टक्कर मार दी। हादसे में युवक को गंभीर चोटें आई। दोनों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। मेडिकल कालेज ले जाते समय रास्ते में युवक की मौत हो गई। इससे परिजनों में हाहाकार मचा हुआ है। फतेहपुर के सुल्तानपुर घोष थाना के अफोई निवासी मोहम्मद जावेद (38) पुत्र अजमत अली मंगलवार को अपनी भतीजी मुस्कान (20) के साथ बाइक से कड़ा में स्थित ख्वाजा कड़क शाह की दरगाह में जियारत करने जा रहा था। जैसे ही वह करीब साढ़े चार बजे कड़ा के नखास मोहल्ला पहुंचा। सामने से आ रही तेज रफ्तार कैश वैन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में मोहम्मद जावेद व उसकी भतीजी मुस्कान को चोटें आई। जावेद की हालत नाजुक थी। दोनों को आनन-फानन सीएचसी इस्माइलपुर में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद जावेद को मेडिकल कालेज रे...