नई दिल्ली, जून 18 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। लाहौरी गेट पुलिस ने कूचा महाजनी में कैश फर्म के कर्मचारी से 26 लाख की लूट में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि बगल की फर्म के कर्मचारी ने लूट की साजिश रची थी। पुलिस ने लूटी गई रकम से 18 लाख रुपये बरामद कर लिए हैं। डीसीपी राजा बांठिया ने बुधवार को बताया कि 31 मई को कैश फर्म के कर्मचारी हार्दिक को बदमाशों ने ऑफिस में बंधक बनाकर 26 लाख रुपये लूट लिए थे। जांच के दौरान पता चला कि आरोपी जयपुर और इसके आसपास के इलाके से आए थे। इस पर पुलिस ने कैलाश को गिरफ्तार किया। इसके बाद मोतीलाल, मुकेश और राजू को भी दबोच लिया। पूछताछ में मालूम हुआ कि मुकेश भी कूचा महाजनी स्थित एक फर्म में काम करता था। उसे हार्दिक के फर्म के बारे में जानकारी थी। उसने हार्दिक से दोस्ती कर सारी जानकारी हा...