शामली, जुलाई 2 -- थाना भवन की नई घास मंडी में ठगी की एक नई वारदात सामने आई है। जानकारी के अनुसार, 26 जून दोपहर करीब 12:33 बजे एक युवक पुनीत अग्रवाल की दुकान पर पहुंचा। युवक ने खुद को मजबूर बताते हुए कहा कि उसे तत्काल कैश की जरूरत है, जिसके बदले वह पुनीत अग्रवाल के खाते में ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कर देगा। युवक ने अपना नाम 'फुगराज' बताया, जो बाद में बैंक ट्रांजेक्शन में भी दर्ज नजर आया। दुकानदार पुनीत अग्रवाल ने उसकी मजबूरी समझते हुए विश्वास किया और युवक के ट्रांसफर किए गए 15,150 रुपए अपने खाते में दिखने के बाद उसे नगद राशि दे दी। युवक नगद लेकर तुरंत चला गया। 29 जून को जब दुकानदार को अपने खाते में होल्ड की जानकारी मिली, तो वह अपनी बैंक शाखा पर गया। बैंक अधिकारियों ने बताया कि जिस व्यक्ति ने पैसे ट्रांसफर किए थे उसी ने खाते को होल्ड लगवाया है।...