बलिया, सितम्बर 6 -- बैरिया, हिन्दुस्तान संवाद। शिक्षकों, शिक्षामित्रों और अनुदेशकों को कैशलेश चिकित्सा सुविधा की सरकार की घोषणा से शिक्षकों और शिक्षा मित्रों में खुशी है। शनिवार को शिक्षा मित्र संघ के जिलाध्यक्ष पंकज सिंह के नेतृत्व में एक शिष्टमण्डल पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह के आवास पर पहुंचा। उन्हें स्मृति चिह्न और अंगवस्त्र से सम्मानित किया। उनके माध्यम से मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान अखिलेश पाण्डेय, श्यामनंदन मिश्र, मनीष सिंह, हंसनाथ गिरी, संतोष वर्मा, विपिन बिहारी यादव, पप्पू सिंह, मंजूर हुसैन, ज्वाला प्रसाद, रमेश चौबे, बिनोद चौबे, जितेंद्र ओझा, सनोज पासवान, संदीप तिवारी रिंकू, संजय पाल आदि थे। उधर, टीचर्स सेल्फ केयर टीम (टीएससीटी) के जिला मीडिया प्रभारी सतीश मेहता ने कैशलेश इलाज की घोषणा पर मुख्यमंत्री का आभार जताय...