फरीदाबाद, दिसम्बर 15 -- फरीदाबाद। डीटीपी इंफोर्समेंट ने सोमवार को कैल गांव और जाजरू में तोड़फोड़ कार्रवाई की गई। इस दौरान टीम ने 22 एकड़ में बसाए जा रहे अवैध निर्माणों को ढहा दिया। मौके पर लोगों ने कार्रवाई का विरोध जताया। पुलिस ने उन्हें समझा बुझा कर शांत कर दिया। लोगों का आरोप है कि तोड़फोड़ से पूर्व उन्हें कोई नोटिस नहीं दिए गए। बिना सूचना के कार्रवाई की गई। डीटीपी इंफोर्समेंट को कई दिनों से दोनों गांव में अवैध रूप से कॉलोनियों बसने की सूचना मिल रही थी। सूचना के आधार जांच के लिए टीम गठित की गई और लोगों को नोटिस जारी किए गए। सोमवार को टीम ने कैल गांव में लगभग 18 एकड़ और जाजरू में चार एकड़ भूमि पर विकसित की जा रही अनधिकृत कॉलोनियों को जेसीबी से ढहा दिया। इस दौरान नौ दुकानें, आठ औद्योगिक शेड/ढांचे, 10 बाउंड्री वॉल, 30 डीपीसी और अवैध रूप स...