पिथौरागढ़, नवम्बर 16 -- जौलजीबी मेले में रंगारंग कार्यक्रमों की दूसरी शाम अमित बाबू गोस्वामी के नाम रही। गोस्वामी ने जै मैया दुर्गा भवानी जै मैया से गीतों की शुरुआत की, कैले बाजे मुरुली ऊँची नीची डांडूमा सहित अन्य गीतों की शानदार प्रस्तुति दी। छारछुम के राजी जनजाति के बच्चों ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। ऐतिहासिक जौलजीबी मेले में रंगारंग कार्यक्रमों की धूम रही। आश्रम पद्धति बलुवाकोट,छारछुम के राजी के बच्चों,गायत्री विद्या मन्दिर धारचूला, प्राथमिक विद्यालय न्वाली के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। मनोज सिंह रावत ने मेरा भोला है भण्डारी करे नन्दी की सवारी, कि लेखूँ अपणा हिया का हाल,चाँदी जैसा रंग है तेरा सोने जैसे बाल, एक तूं ही धनवान है गोरी, बाँकी सब कंगाल, हाथ तेरी घूँघ ऱयालि आँसी, लैई झूँला लैयी झूँला गीत प्रस्तुत किए। ...