हल्द्वानी, जुलाई 15 -- हल्द्वानी, संवाददाता पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच द्वारा आयोजित हरेला मेला-2025 ने कुमाऊंनी परंपरा को एक मंच पर लाकर धूम मचाई हुई है। कार्यक्रम के चौथे दिन मंगलवार को बालक बालिकाओं के बीच जलेबी दौड़ व कुमाऊंनी भाषण प्रतियोगिता हुई। वहीं बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने सुगम गायन के जरिए मधुर आवाज का जादू बिखेरा। सूचना एवं लोक संपर्क विभाग द्वारा भेजी गई कलाकारों की टीम ने अपने स्वरचित गानों के जरिए दर्शकों को झूमने को मजबूर कर दिया। 'दैणा हो या खोली का गणेशा हे, दैणा होया मोरी का नारैणा...', 'ओ गोलू देवा धरि दिया लाज' जैसे लोकगीतों से ईष्टदेवों की आराधना कर देर रात तक समां बांधा गया। कार्यक्रम में देर शाम की शुरुआत अमित गोस्वामी व राकेश जोशी के मधुर गीतों से हुई। कार्यक्रम में दीप प्रज्वलित एनबी गुणवंत ने किया। अमित ...