आजमगढ़, अगस्त 12 -- सगड़ी, हिन्दुस्तान संवाद। जनपद की बिटिया जिया राय ने महाराष्ट्र का प्रतिनिधित्व करते हुए कई बार समुद्र में तैर कर दर्जनों गोल्ड मेडल सहित सिल्वर मेडल जीत कर जनपद का नाम रोशन किया है। वह इस बार कैलिफोर्निया में 18 डिग्री तापमान में तैरेगी। जिले के सगड़ी तहसील क्षेत्र के कटाई अलीमुद्दीनपुर गांव की मूल निवासी जिया राय 26 सितंबर 2025 को 34 किमी की दूरी पर कैटालिना चैनल पर तैरेंगी। तैराकी 25 सितंबर की आधी रात को डॉक्टर के कोव, कैटालिना द्वीप से शुरू होगी और मुख्य भूमि, सैन पेड्रो, कैलिफोर्निया, यूएसए में समाप्त होगी। कैटालिना चैनल अपने विश्वासघाती धाराओं, ठंडे पानी (सितंबर में 18 डिग्री सेल्सियस) के लिए जाना जाता है। यहां शार्क जैसे जेलिफिश और समुद्री जानवरों का भी सामना हो सकता है। मौसम की स्थिति अचानक बदल सकती है, जिससे पहल...