गाज़ियाबाद, मई 11 -- गाजियाबाद। कैला भट्टा में नलकूप खराब हैं। इस कारण पेयजल समस्या बरकरार है। इससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। स्थानीय लोग निगम से खराब नलकूप ठीक कराने की मांग कर रहे हैं। लोगों ने बताया कि 30 एचपी का नलकूप खराब होने से पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा। पानी बाजार से खरीदना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि गर्मी में लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा। उन्होंने बताया सुबह और शाम घरों में बहुत कम पानी आ रहा है। इससे घरेलू कार्य करने में दिक्कत आ रही है। पार्षद रुखसाना का कहना है कि इस संबंध में जलकल विभाग के अधिकारियों से शिकायत की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...