गाज़ियाबाद, जून 17 -- गाजियाबाद। कैला भट्टा में कई जगह पानी संकट बरकरार है। इस कारण लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है।स्थानीय लोगों का कहना है कि गर्मी में पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा। इस कारण घरेलू कार्य नहीं हो पा रहे। पूर्व पार्षद जाकिर सैफी का कहना है कि शिकायत करने पर भी पेयजल संकट दूर नहीं हो रहा है। स्थानीय महिलाएं कई बार उनके कार्यालय पर आकर विरोध कर चुकी हैं। उन्होंने निगम अधिकारियों से खराब नलकूप ठीक कराने की मांग की ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...