कोडरमा, जून 29 -- झुमरी तिलैया। कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर झुमरी तिलैया के पूर्व छात्र मो. अफजल कुरैशी ने निफ्ट प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। भैया अफजल 2021 में अपने विद्यालय से वाणिज्य संकाय से उत्तीर्ण हुए थे। सामान्य स्तर पर इनका स्थान 580 है। कैटेगिरी रैंक में इनका स्थान 95 है। गौरतलब है कि फैशन टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में निफ्ट राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाओं का चयन करता है। उनकी इस सफलता पर प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष नारायण सिंह, उपाध्यक्ष नंद राय, अरविंद चौधरी, सचिव अनुराग सिंह, कोषाध्यक्ष नवल कुमार आदि ने उनकी इस सफलता पर बधाई दी है। विद्यालय के प्राचार्य आनंद मोहन व सभी आचार्यों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...