गाज़ियाबाद, अगस्त 7 -- ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम के शक्तिखंड-चार स्थित कैलाश मानसरोवर भवन से गुरुवार को 48 तीर्थ यात्रियों के साथ कैलाश यात्रा के लिए 14वां जत्था रवाना हुआ। तिलक व अक्षत लगाकर सनातन परंपरा के अनुसार तीर्थ यात्रियों को यात्रा के लिए विदा किया गया। इस अवसर पर भवन के प्रबंधक दिनेश गर्ग उपस्थित रहे। साथ ही, बुधवार शाम को पर्यटन विभाग की ओर से भक्तों के लिए भजन संध्या का आयोजन किया गया और यात्रियों को यात्रा किट वितरित की गई। यात्रा के लिए जा रहे श्रद्धालु ज्ञानेंद्र ने बताया कि प्रदेश सरकार एवं सांस्कृतिक विभाग की ओर से तीर्थ यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था काफी अच्छी रही। चार दिन के प्रवास के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था देखने को नहीं मिली। श्रद्धालुओं के लिए विशेष रूप से खानपान व ठहरने की समुचित तैयारियां की गई थीं।

हिंद...