गाज़ियाबाद, जुलाई 21 -- ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम के शक्ति खंड-4 स्थित कैलाश मानसरोवर भवन से सोमवार को तीर्थ यात्रियों का दसवां जत्था रवाना किया गया। इस जत्थे में कुल 47 तीर्थयात्री भवन से रवाना किए गए, जबकि अन्य तीर्थयात्री दिल्ली एयरपोर्ट से जत्थे में शामिल हुए। कैलाश मानसरोवर भवन में सोमवार सुबह आरती के बाद सभी तीर्थ यात्रियों को चंदन तिलक और अक्षत लगाकर सनातन परंपरा के अनुसार यात्रा के लिए रवाना किया गया। इस अवसर पर पर्यटन विभाग के नोडल अधिकारी दिनेश गर्ग ने बताया कि यह जत्था सिक्किम के नाथुला पास मार्ग से कैलाश मानसरोवर की यात्रा करेगा। उन्होंने बताया कि श्रद्धालु दो मार्गों से कैलाश मानसरोवर की यात्रा कर रहे हैं, जिनमें पहला उत्तराखंड के लिपुलेख पास और दूसरा सिक्किम के नाथुला पास होकर गुजरता है। उन्होंने बताया कि सोमवार को रवाना हुआ ...