गाज़ियाबाद, जून 23 -- ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम स्थित कैलाश मानसरोवर भवन में सोमवार को तीर्थ यात्रियों का तीसरा जत्था पहुंचा। इस बार कैलाश यात्रा पर जाने वाले जत्थे में 50 श्रद्धालु शामिल हैं। इससे पूर्व, पहले जत्थे में 37, और दूसरे जत्थे में 40 यात्री शामिल थे। कैलाश मानसरोवर भवन के प्रबंधक दिनेश गर्ग ने बताया कि सोमवार शाम तक अब तक 30 तीर्थयात्री भवन में पहुंच चुके हैं, जबकि सूची में कुल 50 यात्री दर्ज हैं। सभी यात्री मेडिकल जांच के लिए आज दिल्ली जाएंगे। यात्रियों के रहने, खाने-पीने और अन्य आवश्यकताओं का विशेष ध्यान भवन परिसर में रखा गया है। यह तीसरा जत्था 27 जून को कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए भवन से रवाना होगा, जबकि चौथा जत्था 28 जून को कैलाश मानसरोवर भवन पहुंचेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...