चमोली, जून 17 -- लंगासू के होटल स्वामी कैलाश खंडूड़ी ने यात्रियों का रुपयों से भरा बैग व मोबाइल लौटाकर ईमानदारी का मिसाल पेश की है। कैलाश ने बताया कि सोमवार को बदरीनाथ की यात्रा पर जा रहे मध्य प्रदेश के यात्री लक्षमण मिश्रा, रामअवतार शुक्ला, वीपी सिंह बघेल, मुनवा देवी आदि लंगासू में उनकी दुकान में भोजन करने के लिए रुके थे और उनका पर्स और बैग छूट गया था। पर्स में मिले पहचान पत्र से यात्री के पुत्र को फोन किया और बैग को सुरक्षित लंगासू पुलिस चौकी में जमा कराया। पीपलकोटी लौटने पर यात्री को उसका खोया सामान वापस कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...