प्रयागराज, फरवरी 23 -- महाकुम्भ नगर, संवाददाता। पद्मश्री से सम्मानित व प्रख्यात गायक कैलाश खेर ने रविवार को कलाग्राम में अपने सुरों का जादू बिखेरा। कलाग्राम के खुले मंच पर जब वह अपने कैलाशा बैंड के साथ प्रस्तुति देने पहुंचे और मां गंगा को प्रणाम किया तो सामने उपस्थित हजारों श्रोता उन्हें देखते ही जय जयकारा, जय जयकारा करने लगे। फिर उन्होंने हाथों में डमरू लेकर शिव तांडव की अद्भुत प्रस्तुति से समां बांधा। इसके बाद तो गायक 'हे री सखी मंगल गावो री व 'आज मेरे पिया घर आवेंगे से गायिकी का जलवा दिखाया। उन्होंने भगवान शिव को समर्पित 'शिव शंभो शिव शंभो शंभो करतो सब संभव, 'बगड़ बम बबम बम बबम बम बम लहरी और 'कण-कण शंभू शंभू है शंभु शंभु..महाकुम्भ है गीतों की प्रस्तुति पर श्रोता अपनी सीटों से खड़े होकर थिरकने लगे। परिसर उनकी प्रस्तुति पर सराबोर होता रह...