देवघर, जुलाई 21 -- देवघर। केकेएन स्टेडियम देवघर में डॉ.सुनील खवाड़े देवघर ट्राफी के प्रथम संस्करण का फाइनल मुकाबला रविवार को खेला गया। फाइनल मुकाबले में कैलाशा फाइटर बनाम मां मनसा ओरेंज लायन की टीम के बीच मैच हुई। देवघर के इतिहास में टेनिस बॉल से खेला गया यह पहला फ्रेंचाइजी आधारित टूर्नामेंट था। मौके पर जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ. सुनील खवाड़े ने कहा कि जब तक मेरे में सांस है तब तक किसी खिलाड़ी को सांस लेने नहीं दूंगा। कहा कि मैं क्रिकेट ,वॉलीबॉल, ताइक्वांडो ,चेस, कबड्डी,बैडमिंटन और भी जितने तरह के खेल हैं, सबका आयोजन कराऊंगा, ताकि खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच मिले। कहा कि इस आयोजन से अभिभूत हूं। आयोजन कमेटी ने बहुत बेहतरीन प्रबंध किया है। फाइनल मुकाबला बहुत रोमांचक हुआ। ऐसे आयोजन तो अभी शुरुआत है। आगे इससे भी बेहतर तरीके स...