लोहरदगा, जून 21 -- कैरो, प्रतिनिधि। लोहरदगा कैरो थाना क्षेत्र के चाल्हो गांव में हाथियों के झुंड ने आतंक मचा रखा है। शुक्रवार आधी रात को हाथियों के झुंड ने गांव में घुसकर कई घरों को ध्वस्त कर दिया। अधी रात जब ग्रामीण सो रहे थे तो झुंड ने गांव के एंजेलिना खाखा, बबलू उरांव, मरियम खाखा के घर को क्षतिग्रस्त कर अनाज को खाया और बर्बाद किया। जिस समय हाथियों का झुंड घरों में हमला बोला था उस समय लोग अपने घरों में सो रहे थे। लोग किसी तरह जान बचाकर भागने में सफल रहे। तीन दिन पहले हाथियों के झुंड ने महुवरी गांव में धुरन महली के चार एकड़ में लगे आम के बागवानी को नुकसान पंहुचाया था। इस क्षेत्र के लोगों को हाथियों ने परेशान कर रखा है। घूम फिर कर झुंड इसी क्षेत्र में आ जाता है। अभी हाथियों का झुंड खरता पहाड़ के तलहटी पर डेरा जमाए हुए है। इसके इर्द-गिर्द ...