लोहरदगा, सितम्बर 16 -- कैरो, प्रतिनिधि।लोहरदगा कैरो प्रखंड मुख्यालय में सोमवार को ऐतिहासिक जितिया जतरा का आयोजन हुआ। जतरा में आस-पास के उतका, खंडा, नरौली, महुवरी, चाल्हो, एडादोन, सुकुरहुट्टू आदि गांव के खोडहा शामिल होकर पारंपरिक नाच-गाना किया। आयोजन समिति द्वारा जतरा में शामिल खोडहा को पारंपरिक वाद्ययन्त्र और नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया। जतरा में मिठाइयां और खिलौने की खूब खरीददारी हुई। खासकर बच्चे खूब उत्साहित दिखे, उनके मनोरंजन के लिए झूले, जम्प पैड आदि जतरा में उपलब्ध थे। आयोजन में सुरेंद्र उरांव, वीरेंद्र उरांव, बुधवा उरांव, प्रेम उरांव, किशोर उरांव, जितेंद्र उरांव, लक्ष्मण उरांव, बाबूलाल उरांव, विकास उरांव, कृष्णा उरांव, तिला उरांव, विष्णु उरांव आदि लोगों ने सहयोग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...