कटिहार, दिसम्बर 21 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि प्रभु यीशु के जन्मोत्सव क्रिसमस को लेकर जिले में उल्लास और भक्ति का माहौल गहराता जा रहा है। चर्चों से लेकर क्रिश्चियन कॉलोनियों तक कैरोल गीतों की मधुर धुनें गूंजने लगी हैं। युवा समूह घर-घर जाकर प्रभु यीशु के प्रेम, शांति और भाईचारे का संदेश दे रहे हैं। दस से पंद्रह लोगों के दल कैरोल गाते हुए कॉलोनियों में भ्रमण कर रहे हैं, जिनके साथ मदर मैरी का प्रतीकात्मक रूप और बालक यीशु की प्रतिमा भी शामिल है। जिले के सहाबपाड़ा और लाल कोठी स्थित चर्चों सहित अन्य गिरजाघरों में क्रिसमस को लेकर विशेष प्रार्थना सभाओं की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। 24 की रात में होगी प्रार्थना सभा 24 दिसंबर की रात साढ़े सात बजे से देर रात तक तथा 25 दिसंबर की सुबह विशेष प्रार्थना और मिस्सा पूजा का आयोजन किया जाएगा। इन आयोजनो...