किशनगंज, सितम्बर 28 -- बिशनपुर। निज संवाददाता कोचाधामन प्रखंड के कैरिबिरपुर पंचायत के बीरपुर चौक में शनिवार को राजद की ओर से जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पूर्व विधायक सह राजद नेता मुजाहिद आलम के नेतृत्व में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में राजद के राष्टीय महासचिव सह राजद के वरीय नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी सहित पार्टी के कई अन्य नेता शामिल हुए। जनसंवाद के माध्यम से वक्ताओं ने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनाना वक्त की जरूरत है। वहीं राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि पूरे बिहार में बदलाव की बयार बह रही है। मौजूदा सरकार की विदाई तय है। वहीं पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने कहा कि बिहार में इस बार महागठबंधन की लहर चलेगी, बिहार की जनता ने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने का मन बना लिया है। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि शादाब मोअज्जम,पूर्व मुखि...