सहारनपुर, नवम्बर 22 -- राजकीय इंटर कॉलेज नेहरू मार्केट में आयोजित दो दिवसीय कैरियर गाइडेंस प्रशिक्षण शनिवार को समाप्त हो गया। प्रशिक्षण में जिले के विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्यों और नोडल शिक्षकों को पहले दिन कैरियर कार्ड, काउंसिलिंग की प्रक्रिया, छात्र परिणामों को समझना, पोस्टर का उपयोग, जीवन कौशल, वित्तीय साक्षरता और यूनिलर्न प्लेटफॉर्म जैसे विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई। जिला समन्वयक ने तमन्ना बुकलेट के आधार पर छात्रों का स्कोर तैयार कर कैरियर काउंसिलिंग करने के निर्देश दिए। दूसरे दिन साइकोमेट्रिक टेस्ट लिंक करना, सीसी पोर्टल, पंख पोर्टल, छात्रवृत्ति, प्रवेश परीक्षा की जानकारी और केस स्टडी पर प्रशिक्षण दिया गया। इसके साथ ही समूह परामर्श, कक्षा-वार कार्ययोजना और छात्रों को स्थानीय कार्यस्थलों के दौरे कराने पर भी चर्चा हुई। इस दौरान ...