शामली, जून 11 -- नगर में अघोषित विद्युत कटौती के कारण भीषण गर्मी में जनता परेशान हैं। इस बाबत उप्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने एमडी को पत्र भेजकर समस्या के समाधान की मांग की है। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल की ओर से एमडी मेरठ को पत्र भेजा गया है। बताया है कि कैराना में गर्मी का प्रकोप बढ़ने के साथ ही विद्युत कटौती भी बढ़ गई है। इस संबंध में विद्युत अधिकारियों से पता चला कि नगर के देवी मंदिर बिजलीघर पर भार लगभग दोगुना है, जिस कारण शेड्यूल के अनुरूप आपूर्ति नहीं हो पा रही है। उनका कहना है कि कैराना में एक नया बिजलीघर प्रस्तावित है, लेकिन इसके लिए कोई कार्य नहीं हुआ है। उन्होंने नया बिजलीघर बनने तक देवी मंदिर बिजलीघर के भार में वृद्धि की मांग की है, ताकि उपभोक्ताओं को भीषण गर्मी में समस्या से निजात मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्ता...