शामली, नवम्बर 11 -- सऊदी अरब में घरेलू गाड़ी पर चालक के रूप में नौकरी पर गए कैराना क्षेत्र के गांव बधुपुरा निवासी तसव्वर अली की अचानक मौत हो गई। मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ। वहीं, युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। कैराना के गांव बधुपुरा निवासी तसव्वर अली (29) करीब दो माह पूर्व सऊदी अरब में नौकरी के सिलसिले में गया था। वहां वह घरेलू गाड़ी को चलाता था। बताया जा रहा है कि बीते 28 अक्टूबर को तसव्वर की वहां अचानक तबीयत बिगड़ गई। उन्हें तुरंत डॉक्टरों के पास ले जाया गया, लेकिन मौत हो गई। मौत के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। सऊदी अरब में कार्यरत अन्य भारतीयों ने तसव्वर के परिजनों को फोन पर दु:खद सूचना दी, जिसके बाद परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। क्षेत्र के ही गांव नंगलाराई खेड़ा निवासी समाजसेवी अहमद चौधरी ने सऊदी अरब से फोन पर...