उत्तरकाशी, नवम्बर 7 -- गुरु राम राय पब्लिक स्कूल पुरोला का वार्षिक खेल प्रतियोगिताओं का विद्यालय के प्रधानाचार्य ने मशाल जलाकर विधिवत शुभारम्भ किया। शुक्रवार को पुरोला स्थित श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल में एक सप्ताह तक चलने वाले खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया गया, जिसके अंतर्गत विद्यालय में वालीबॉल, कैरम बोर्ड, कबड्डी, खो-खो, ऊंची कूद, लंबी कूद, म्यूजिकल चेयर रेस, 100, 200, 400 मी दौड़ आदि सहित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। खेल प्रभारी जगमोहन रावत ने कहा कि खेल प्रतियोगिताएं पूरे सप्ताह तक चलेंगे, जिसमें विद्यालय में बने हाउस व प्राथमिक, जूनियर व सीनियर वर्ग के बीच करवाये जा रहे हैं। पहले दिन कैरम सीनियर बालक वर्ग प्रतियोगिता में प्रशांत खत्री विजेता व नैतिक सजवाण उपविजेता रहे जबकि बालिका वर्ग में अमृता व तृप्ति ...