मोतिहारी, अगस्त 20 -- मोतिहारी, एक प्रतिनिधि। स्पोर्ट्स क्लब में दो दिवसीय जिलास्तरीय कैरम प्रतियोगिता का आयोजन पूर्वी चंपारण जिला कैरम संघ के तत्वावधान में किया गया। प्रतियोगिता के सिंगल्स में प्रथम स्थान अरशद अली, द्वितीय स्थान मो. मोबशशिर, तृतीय स्थान राजीव रंजन, चतुर्थ स्थान जिशान अख्तर, पांचवां स्थान अनुराग कुमार, छठा स्थान गजानंद प्रसाद, सातवां स्थान इरफान गनी एवं आठवां स्थान अशरफ अली ने प्राप्त किया। वही डबल्स मुकाबले में मो. मोबशशिर एवं राजीव रंजन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और इरफान गनी एवं अरशद अली ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं वेटरन्स में रफी अहमद ने प्रथम स्थान तथा जमील अख्तर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के सिंगल्स मुकाबले में प्रथम स्थान प्राप्त करनेवाले को अलंकार ज्वेलर्स द्वारा चांदी का मोमेंटो देकर सम्मान...