चक्रधरपुर, मई 9 -- मनोहरपुर, संवाददाता। मनोहरपुर के संत अगस्तीन उच्च विद्यालय परिसर में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय प्रथम कैरम टैलेंट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी लखींद्र नाथ सोरेन ने किया। इस मौके पर उन्होंने अपने संबोधन में प्रतिभागियों से कहा कि कैरम टैलेंट प्रतियोगिता इनडोर खेल प्रतियोगिताओं के जरिए भी बच्चों की प्रतिभा को निखारने का काम करेगा। उन्होंने कहा कि इस खेल के जरिए भी बच्चे अपनी प्रतिभा को निखारकर आगे बढ़ सकते हैं। जानकारी के मुताबिक इस प्रतियोगिता में कक्षा 9 से 12 वीं तक के अध्ययनरत बच्चों की प्रतिभागिता सुनिश्चित की गई है। विभागीय सूत्रों के मुताबिक प्रतियोगिता में अंडर - 17 के लड़कों की प्रतियोगिता में डबल में नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय के दुला चांपिया और करन...