गंगापार, जून 7 -- घूरपुर थाने की करमा चौकी क्षेत्र के उभारी गांव में शनिवार दोपहर कैरम खेल के दौरान हुए विवाद में एक युवक पर चापड़ से हमला कर दिया गया। युवक को गंभीर हालत में इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया। उभारी निवासी जावेद पुत्र स्व. बन्ने, गांव की एक दुकान पर साथियों के साथ कैरम खेल रहा था। खेल के दौरान जावेद और कुछ युवकों के बीच किसी बात को लेकर बातचीत हो गई, जो धीरे-धीरे मारपीट में बदल गई। इसी बीच एक युवक ने धारदार हथियार से जावेद के सिर पर वार कर दिया। जावेद लहूलुहान होकर मौके पर गिर पड़ा। शोर सुनकर आसपास के लोग और परिजन पहुंचे, लेकिन तब तक हमलावर मौके से फरार हो चुके थे। परिजन घायल जावेद को आनन-फानन में इलाज के लिए निजी अस्पताल ले गए। पीड़ित पक्ष की ओर से घूरपुर थाने में गांव के ही कुछ युवकों पर हमले का आरोप लगाते हुए नामजद त...