कन्नौज, जनवरी 31 -- छिबरामऊ, संवाददाता। नगर को जल्दी ही केंद्रीय विद्यालय की सौगात मिल सकती है। इसके लिए स्थानीय प्रशासन ने जमीन की तलाश भी शुरू कर दी है। यदि सब कुछ ठीक रहा तो यह विद्यालय कैरदा रोड पर फायर बिग्रेड स्टेशन के आस पास कहीं पर बन सकता है। नगर में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना कराए जाने को लेकर पिछले काफी समय से भाजपा के जिला उपाध्यक्ष विपिन द्विवेदी एडवोकेट प्रयासरत थे। इसके लिए उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के अलावा कई केंद्रीय मंत्रियों से मिलकर उन्हें केंद्रीय विद्यालय के निर्माण के संबंध में ज्ञापन सौंपे थे। उनकी मेहनत अब रंग लाने लगी है। उन्होंने पिछली 22 जनवरी को उपजिलाधिकारी ज्ञानेंद्र कुमार द्विवेदी को विद्यालय के लिए जमीन के संबंध में ज्ञापन भी सौंपा था। उसके बाद से एसडीएम जमीन की तलाश में जुटे हुए हैं। इस बारे में ...