सीवान, फरवरी 23 -- मांग डीपीओ स्थापना से की है। संघ के प्रधान सचिव रामप्रवेश सिंह के निर्देश पर जिला कार्यकारी प्रधान सचिव विश्वमोहन कुमार सिंह, जिला प्रवक्ता कुमार राजकपूर टीपू ने संयुक्त रूप से मांग की है। कहा है कि उप सचिव शिक्षा विभाग द्वारा जारी पत्र के अनुसार स्थानीय निकाय संस्थानों अंतर्गत कार्यरत शिक्षकों के वेतन संरचना में सुधार के लिए डीपीओ को पत्र आया है। इसमें जिला कार्यक्रम अधिकारी शिक्षा स्थापना ने सभी प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा अधिकारी से एक सप्ताह के अंदर संगत अभिलेखों के साथ भेजने के लिए निर्देश दिया था। इसमें11 फरवरी को पत्र लिख सेवा पुस्तिका भेजने का आदेश दिया था। ऐसे में प्रखंड से लेकर जिला स्तर तक के कर्मचारियों में कार्यों में लगातार उदासीनता बरती जा रही है। ऐसी स्थिति में प्रखंडवार कैंप आयोजित कर वेतन संरचना में सुधा...