सीतामढ़ी, सितम्बर 11 -- सोनबरसा। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सोनबरसा पंचायत स्थित चिलरी गांव में मोबाइल पशुचिकित्सा इकाई द्वारा चिकित्सा कैम्प का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में बीमार गाय, भैंस, एवं बकरी का ईलाज निःशुल्क दवा वितरण किया गया। कैम्प में डीसी आदित्य दिव्यांशु, डॉ. चन्द्र भूषण प्रसाद, पाराभेट अनिल भारती एवं भूवन कुमार, ड्राइवर सह हेल्पर द्वारा सहयोग किया गया। ग्रामीणों को वर्त्तमान में पशुओं के संक्रामक बीमारी एलएसडी से पशुओं को बचाने, आक्रान्त पशुओं को शीघ्र इलाज करवाने के सम्बंध में जानकारी दी गयी। साथ ही बताया गया कि 1962 नम्बर पर कॉल कर घर बैठे इलाज की सुविधा ली जा सकती है। कैंप में 150 पशुओं का मुक्त में इलाज और दवा दिया गया। डाक्टर चन्द्र भूषण प्रसाद ने कहा कि पशु को हमेशा पानी से धोएं और बैठने की जगह को साफ रखें, क्यों...