बहराइच, जून 1 -- तेजवापुर। राष्ट्रीय फैलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम सभा बैरिया में सीएचसी अधीक्षक डॉ.अभिषेक अग्निहोत्री के नेतृत्व में शनिपार की देर शाम कैंप लगाकर ग्रामीणों की फाइलेरिया की जांच की। डॉ.अग्निहोत्री ने बताया कि इसके पहले मैगल में कैम्प लगाकर जांच की गई। उन्होंने बताया कि फाइलेरिया मच्छर के काटने से होता है। इसमें शरीर के अंगों में सूजन आ जाती है। संक्रमित व्यक्ति में यह लक्षण आने में 10 से 15 वर्ष भी लग जाते हैं। लैब टेक्नीशियन रमन श्रीवास्तव, आशुतोष, गिरजेश कुमार, अमन कुमारी आदि मौजूद रहे। ----------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...