सीतापुर, नवम्बर 22 -- बिसवां। आईपीएफ और जागरूक नागरिक मंच के बैनर तले 718 मनरेगा मजदूर जुटे और अक्टूबर मे जाब कार्ड के जमा फार्मों के जॉब कार्ड देने की आवाज बुलंद की। मजदूरों का नेतृत्व सुनीला रावत, रोशनी गुप्त, कांशीराम भार्गव ने किया। ब्लॉक के एपीओ नितिन गुप्त ने तत्काल जॉब कार्ड निर्माण के लिए कैम्प लगाया 59 ग्राम सभाओं के जॉब कार्ड वितरित किये। सुनीला रावत ने कहा सभी ग्राम सभाओ के 488 जॉब कार्ड बने हैं। शेष ग्राम सभाओ के जॉब कार्ड एक सप्ताह मे ब्लाक मे फिर शिविर लगाकर जॉब कार्ड बनाने का वायदा एपीओ नितिन गुप्त ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...