सीतामढ़ी, अप्रैल 20 -- शिवहर/ डुमरी कटसरी। जिले के सभी थाना क्षेत्र में शनिवार को साप्ताहिक भूमि विवाद निदान कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में पहुंचे लोगों की समस्याओं को सीओ एवं थानाध्यक्ष ने सुनकर समाधान किया। फतहपुर थाना में थानाध्यक्ष कोमल रानी तथा शिवहर अंचल के राजस्व अधिकारी ने लोगों की समस्याओं को सुना। इधर, श्यामपुर भटहां थाना परिसर में साप्ताहिक भू-विवाद निदान कैम्प शनिवार को लगा। इस दौरान कुल 10 मामलो की सुनवाई हुई। जिसमें 04 का निष्पादन कर दिया गया। शेष की सुनवाई अगले कैम्प में भी जारी रखने का निर्णय लिया गया। सीओ मोना कुमारी एवं एसआई नीरज कुमार द्वारा संयुक्त रुप से मामलो की सुनवाई की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...