सीतामढ़ी, नवम्बर 23 -- डुमरी कटसरी।श्यामपुर भटहां थाना परिसर में भू-विवाद निदान कैम्प शनिवार को लगा।कैम्प में कुल तीन मामलो की सुनवाई हुई। जिसमें एक का निदान कर दिया गया।शेष कि सुनवाई अगले कैम्प में जारी रहेगी।साथ ही सात नया मामला निबंधित कर आवश्यक प्रक्रिया शुरू की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...