सीतामढ़ी, सितम्बर 14 -- डुमरी कटसरी। श्यामपुर भटहां थाना परिसर में साप्ताहिक भु-विवाद निदान कैम्प शनिवार को लगा।इस दौरान कुल चार मामलों की सुनवाई हुई। जिसमें दो का डिस्पोजल कर दिया गया।शेष की सुनवाई अगले कैम्प में जारी रहेगी।साथ ही सुनवाई के लिए एक नया मामला निबंधित किया गया। सीओ मोना कुमारी एवं थानाध्यक्ष द्वारा संयुक्त रूप से मामलो की सुनवाई की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...