सोनभद्र, दिसम्बर 22 -- बीना। हिंदुस्तान संवाद एनसीएल बीना खदान में निजी ओबी कंपनी मे रोजगार की मांग को लेकर कैम्प पहुंची सैकड़ों महिलाओं नें जमकर हंगामा किया। भाजपा मंडल अध्यक्ष सिंगरौली विनोद कुरवंशी की अगुवाई मे चूड़ीदह विस्थापित गांव की महिलाओं नें प्रबंधन से वार्ता करना चाहा लेकिन वार्ता करने कोई नही पंहुचा। निजी कंपनी के सूचना पर पहुंचे बीना चौकी प्रभारी जीतेन्द्र सरोज नें आक्रोशित महिलाओं को समझा बुझाकर शांत कराया। उधर मोरवा पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। मंडल अध्यक्ष का आरोप था की मूल विस्थापित चूड़ीदह गांव के 38 घर है जिसमे से किसी को भी नौकरी नही मिली। आरोप लगाया की प्रशासनिक दबाव मे बाहरी लोगों को नौकरी पर रखा गया है। एनसीएल प्रबंधन की तरफ से जनवरी माह के पहले सप्ताह मे वार्ता कराने के आश्वासन बाद मामला शांत हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की...