देवरिया, जुलाई 18 -- देवरिया, निज संवाददाता। शासन के निर्देश पर तीन दिवसीय विद्युत सेवा महाअभियान शिविर के दूसरे दिन शुक्रवार को जिले के सभी डिवीजनों पर कैम्प आयोजित हुआ। इस दौरान जिले भर से कुल 2128 शिकायतें आईं। 638 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। कैम्प के दूसरे गौरीबाजार डिवीजन में आये 371 मामलों में 228, देवरिया में 430 में 195, सलेमपुर में 243 में 113 व बरहज में 244 में 92 मामलों का निस्तारण किया गया। जबकि शेष मामलों के निस्तारण के लिए एक सप्ताह का समय दिया है। कैम्प में नये संयोजन, भार वृद्धि, खराब मीटर, बिल संशोधन, विधा परिवर्तन, बिल जमा करने एवं अन्य सम्बन्धित कार्यों की शिकायत लेकर उपभोक्ता पहुंचे। इसके अलावा बिल रिवीजन के भी मामले आए। ऐसे मामलों की सुनवाई करते हुए एक सप्ताह के अंदर समाधान का समय दिया गया।अधीक्षण अभियंता ई...