भभुआ, अगस्त 4 -- 125 यूनिट तक पूर्ण अनुदान उपलब्ध कराने का दिखने लगा लाभ विद्युत बोर्ड के मीटर रीडर व कर्मी निर्गत कर रहे हैं बिजली बिल (पेज तीन) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। विद्युत बोर्ड ने शनिवार की शाम तक कैमूर जिल के 1333 उपभोक्ताओं का बिजली बिल शून्य जारी किया है। विद्युत बोर्ड के मीटर रीडर व कर्मी बिजली बिल निर्गत करने में जुटे हैं। कैमूरवासियों को मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत प्रति माह 125 यूनिट तक पूर्ण अनुदान का लाभ मिलना शुरू हो गया है। इसकी पुष्टि बिजली बोर्ड के कार्यपालक अभियंता शशि कुमार ने की है। उन्होंने बताया कि शहर के ग्रामीण क्षेत्र के जिन उपभोक्ताओं के घरेलू परिसर में बिजली की खपत 125 यूनिट तक है, उनका जीरो बिजली बिल निर्गत किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं को बिजली बिल के साथ मुख्यमंत्री का...