भभुआ, नवम्बर 2 -- विधानसभा चुनाव को ले जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सीमा सील करने का दिया निर्देश चुनाव के दौरान बाहरी हस्तक्षेप और अवैध गतिविधियों को रोकने में मिलेगी मदद (पेज तीन की लीड खबर) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन सख्त और एक्शन मोड में है। 11 नवंबर को होने वाले मतदान को भयमुक्त माहौल में सुनिश्चित कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा 24 घंटा पहले जिले की सभी सीमाओं को सील कर दिया जाएगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला दंडाधिकारी सुनील कुमार ने कैमूर जिले को जोड़ने वाली सभी सीमाओं को 10 और 11 नवंबर तक सील करने का निर्देश दिया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि 10 व 11 नवंबर मतदान की तिथि तक सीमा सील करने का उद्देश्य शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव सम्पन...