बिजनौर, अप्रैल 28 -- नगीना चौक स्थित दवा व्यापारियों की एक बैठक बिजनौर कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के बैनर तले आदि मेडिकल स्टोर पर सम्पन्न हुई। बैठक में 2 मिनट का मौन रख कश्मीर के पहलगांव में नरसंहार में हताहत हुए बेकसूर लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। चेयरमैन देवेश चौधरी ने भारत सरकार से आतंकवादियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की। नगर अध्यक्ष संजीव चौधरी ने स्थानीय व्यापारियों की सलाह पर आदि मेडिकल के स्वामी विकास चौधरी को नगीना चौक इकाई का प्रभारी घोषित किया। बैठक की अध्यक्षता चौधरी विरेश कुमार एवं संचालन नगर मंत्री राकेश रस्तौगी ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...