बगहा, अगस्त 26 -- मधुबनी, एक प्रतिनिधी। बिहार विधानसभा चुनाव की प्रशासनिक तैयारी तेज हो गई है। इस बार राज्यों की सीमा से लेकर देश की सरहद तक पर विशेष चौकसी बरती जाएगी। इसको लेकर बिहार-यूपी समेत भारत-नेपाल के एंट्री व एक्जिट प्वाइंट की रिपोर्ट तैयार की जा ही है। जिला प्रशासन ने इसकी रिपोर्ट बीडीओ से तलब की है। रिपोर्ट के आधार पर बिहार-यूपी समेत अन्य सीमा पर बैरियर के साथ सीसीटीवी कैमरे भी लगाये जाएंगे। इससे वाहनों समेत प्रत्येक आने-जाने वाले लोगों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। मधुबनी के प्रखंड विकास पदाधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश व बिहार की सभी सीमाओं की सूची तैयार जा रही है। यहां बैरिकेडिंग के साथ साथ सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। कैमरे के माध्यम से 24 घंटे सीमा क्षेत्रों की निगरानी की जाएगी। चुनाव के समय सीमाओं को सील कर पुलिस ...