नोएडा, दिसम्बर 11 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। ग्रेटर नोएडा की सुरक्षा व यातायात व्यवस्था को आधुनिक बनाने के लिए कैमरे लगाने की योजना पर काम तेज कर दिया गया है। इसके लिए आज यानी शुक्रवार को एनईसी कंपनी अपनी तकनीक का लाइव डेमो देगी। वहीं रेलटेक कंपनी 15 दिसंबर को अपना डेमो देगी। एल एंड टी कंपनी पहले ही प्रस्तुतिकरण दे चुकी है। प्राधिकरण के अधिकारी के मुताबिक डेमो के आधार पर कंपनी का चयन किया जाएगा,जो नए साल में कैमरे लगाने का काम शुरू कर देगी। सेफ सिटी व आधुनिक यातायात प्रबंधन परियोजना के तहत ग्रेटर नोएडा के सभी गोलचक्कर, बाजारों, सरकारी दफ्तरों के भवन, सेक्टर, प्रवेशद्वार सहित 350 से अधिक स्थानों पर 2700 से अधिक कैमरे लगाए जाएंगे। इस परियोजना की लागत 227.60 करोड़ रुपये के लगभग है। विद्युत अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारी के मुताबिक प...