शामली, जून 22 -- किसान नेता ने गांव में धर्मस्थलों के पास सीसीटीवी कैमरे लगवाने व कब्रिस्तान की भूमि से अवैध कब्जा हटवाने की मांग की है। शनिवार को गांव गोगवान निवासी भारतीय किसान यूनियन के एनसीआर उपाध्यक्ष आमिर अली ने सीडीओ को पत्र दिया है। बताया है कि गांव में सुरक्षा एवं निगरानी के दृष्टिगत लगवाए गए सीसीटीवी कैमरे खराब पड़े हैं। इसके अलावा गांव में स्थित कब्रिस्तान की भूमि पर अवैध कब्जा किया गया है। उन्होंने खराब पड़े सीसीटीवी कैमरों को दुरूस्त कराने, धार्मिक स्थलों के आसपास भी कैमरे लगवाने और कब्रिस्तान की भूमि से अवैध कब्जा हटवाकर पेड़-पौधे लगवाने की मांग की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...